आजमगढ़:मानवता को ठेगा दिखाता बेजुबान जानवर

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:मानवता को ठेगा दिखाता बेजुबान जानवर,आज दिन में करीब 3:00 बजे दोपहर में अहिरौला थाने के सामने एक पिल्ले की गाड़ी से दबकर मौत हो गई ।पहले तो उस पिल्ले को किसी मोटरसाइकिल के धक्का लगने से गंभीर चोटे आ गई थी इसके बाद पिल्ला धीरे-धीरे किसी किसी तरह से कुछ दूर थाने के दक्षिण दिशा की ओर आया और वहां पर अधमरे हालत में पड़ा रहा कुछ देर के बाद किसी फोर व्हीलर के द्वारा उसे पुनः धक्का लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई उसकी मौत होने के कुछ ही देर बाद उसके पास एक कुत्ता आकर बैठ गया और रात करीब 7:00 बजे तक उस मरे हुए पिल्ले के पास बैठा रहा करीब दो-तीन घंटे लगातार बैठने के बाद जो कोई इंसान उधर से जाता तो कुत्ता उनको अपना शिकार बनाकर काट लेता था करीब तीन लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बना कर घायल कर दिया बात बेजुबान जानवरों की है जो कहीं ना कहीं आज मानवी मानवता को ठेगा दिखता हुआ प्रतीक हो रहा है आज के समय में जहा अगर किसी भी व्यक्ति की कही पर अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग वहां से बचकर निकलने की फिराक में रहते हैं और उनके मदद को आगे नहीं आते हैं ।और ऐसे में आज बेजुबान जानवर करीब 5 घंटे तक उस मरे हुए पिल्ले के पास बैठा रहा और अपना दुख व्यक्त करता रहा ।।उस कुत्ते के द्वारा लोगो को काटने को क्या कहा या समझा जाए की कुत्ता बहुत पीड़ा में ऐसा कर रहा था की उस पिल्ले के अंतिम संस्कार के लिए लोगो को इशारा कर रहा था ?कही न कही मानवता आज इस दृश्य को देखकर शर्मसार हुई है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button