चोरों ने बोला रिटायर्ड असि. कमांडेंट के बंगले पर धावा, डॉग स्क्वाड ने की छानबीन

Retired Asst in Narmada Nagar under Gwarighat Police Station. Thieves ransacked Commandant Vivek Sharma's bungalow last night. Vivek Sharma is out of town with his family. The thieves broke into the bungalow and carried out the incident. The thieves turned the entire bungalow upside down. Jewelry was also taken along with the cash. Along with this, the thieves also took the CCTV cameras and DVRs with them. The police reached the spot and registered the case and started investigation. Finger print team and dog squad have not reached the spot.

चोरों ने बोला रिटायर्ड असि. कमांडेंट के बंगले पर धावा, डॉग स्क्वाड ने की छानबीन

ग्वारीघाट थाना अंतर्गत स्थित नर्मदा नगर में रिटायर्ड असि. कमांडेंट विवेक शर्मा के बंगले पर बीती रात चोरों ने धाबा बोला। विवेक शर्मा परिवार सहित शहर से बाहर है। सूने बंगले को पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पूरे बंगले में समान उलट पलट कर दिया कर दिया। नगदी के साथ गहने भी ले गए। इसके साथ चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। फिंगर प्रिंट टीम एवं डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच चुकी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button