चार घंटे चक चला चक्काजाम, मौके पर नहीं पहुंचे सक्षम अधिकारी
After four hours of chaos, competent officials did not reach the spot
रिपोर्टर आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़: रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग व सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व नौजवान धरने में शामिल हुए जिसमें अनेक मांग को लेकर चक्काजाम हुआ था। सुबह दश बजे से मडना गांव के नहर त्रिमुहानी पर बड़ी संख्या चक्काजाम किया थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह सहित आधा दर्जन उपनिरीक्षक व बडी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे मांगों में राशन वितरण में अनियमितता व बडी संख्या में राशनकार्ड धारकों के नाम काटे जाने के मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक विकास सिंह के द्वारा सफाई दी गयी। मौके पर बूढ़नपुर तहसील से नायब तहसीलदार बंदना वर्मा भी मौके पर पहुंची । लोकनिर्माण विभाग की तरफ से एई राजकुमार सिंह यादव मौके पर पहुंचे थे जिसपर प्रदर्शन कारी आक्रोशीत हो उठे सवाल उठाया कि जब तक लोकनिर्माण के अधिशासी अभियंता नहीं आते तब तक जाम नहीं खुलेगा एक दशक से सड़क की मरम्मत तक नहीं हुआ सड़क में हर किलोमीटर में सैकड़ों से ज्यादा गड्ढें बने हैं मौके पर सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि अगर पुलिस चाहें तो हमें जेल में बंद कर दें जब तक जिम्मेदार मौके पर पहुंच कर हमारे तमाम सवालों का जवाब नहीं देंगे तब हम सड़क पर बैठे रहेंगे किसी तरह से उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शासन को भेजे गये मांग पत्र सहित तीन माह बाद बजट मिलने पर कार्य शूरू कराने का लिखित आश्वासन एई राजकुमार सिंह यादव के देने के बाद लगमग चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ बिजली विभाग व सिंचाई विभाग का कोई मौके पर नहीं पहुंचा।