Azamgarh news:रक्त रंजित महिला का शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: दीपक सिंह
तरवां/आजमगढ़:तरवा थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खून से लथपथ एक महिला का शव पाया गया। महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।सुनीता राजभर उम्र 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय पन्धारी निवासी करनेहुआ जनपद जौनपुर वर्तमान में अपने मायके बनगांव थाना तरवा में रहती थी। उसका कोई भाई नहीं था। वह मायके में ही रहकर खेती बारी करती थी। आज सुबह थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर उसका रक्तरंजित शव पाया गया। सुनीता के सिर में कई गहरे चोट के निशान हैं। देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि किसी नुकीले हथियार से उसकी हत्या की गई है। मौके पर क्षेत्राधिकार लालगंज मनोज रघुवंशी मेहनाजपुर थाना, तरवा थाना की टीम और फोरेंसिक विभाग, डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंची और गहन जांच पड़ताल किया। इस प्रकरण पर जब थाना अध्यक्ष तरवा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी