Azamgarh :साइबर फ्रॉड का पैसा वापस पाकर खिला चेहरा पुलिस को किया धन्यवाद
साइबर फ्रॉड का पैसा वापस पाकर खिला चेहरा पुलिस को किया धन्यवाद
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक अभिषेक यादव पुत्र अभय सा0 जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके रिश्तेदार की विदेश में फंसे होने की बात बताकर आवेदक के साथ साइबर फ्राड कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर साइबर हेल्पडेस्क फूलपुर द्वारा शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 33102250021482 है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 19,416 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.05.2025 को आवेदक को 19,416 रू0 रूपये वापस करा दिया गया है ।
आवेदक अभिषेक यादव पुत्र अभय सा0 जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के साथ फ्राड हुए होल्ड 19,416/- रू0 के सम्बन्ध मे आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा आवेदक के माध्यम से कोर्ट आर्डर बनवा कर सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से जरिये दूरभाष/इमेल सम्पर्क कर शाखा प्रबन्धक को कोर्ट आर्डर भेज कर होल्ड 19,416 रू0 आवेदक अभिषेक यादव पुत्र अभय सा0 जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के पंजाब नेशनल बैंक के खाता मे दिनांक 19.05.2025 को 19,416/- रूपया (REFUND) अवमुक्त कराया जा चुका है ।