ब्लॉक प्रमुख के प्रबल दावेदार यशवंत चौबे के आने के बाद राजनीति हलचल तेज

Political stir intensifies after the arrival of Yashwant Choubey, a strong contender for the post of Block Pramukh

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी यशवंत चौबे ने जब से राजनीति में आने की बात कही है और समाज सेवा से जुड़ने और अहरौला ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लडने की बात की है तब से ऐसा देखा जा रहा है की राजनीति गलियारी में एक अलग ही हलचल मच गई है और यह बात अहरौला क्षेत्र में चर्चा का मुद्दा भी बना हुवा है । क्योंकि इसके पहले अभी तक ऐसा युवा चेहरा और लगातार लोगो के सुख दुख में साथ खड़ा रहने वाला नेता अभी तक इस समाज को नहीं मिला है । अभी तक जितने भी ब्लॉक प्रमुख हुवे यही देखा गया की उनसे मिलने के लिए किसी तीसरे आदमी का लोगो को सहारा लेना पड़ता था और एक बार चुनाव जीतने के बाद जो कभी नजर ही नहीं आते है । वैसे में अब अगर ऐसा नेता समाज के बीच में आकर चुनाव लड़ता है। तो लाजमी है की राजनीति गलियारे में हलचल तेज होना । मीडिया से बात चीत करते समय भावी प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख अहरौला यशवंत चौबे ने बताया की मैं समाज के हर व्यक्ति के लोगो के साथ कंधा से कंधा मिला के चलुगा और पैसे के अभाव में किसी भी बच्चे की शिक्षा या किसी भी बच्ची की शादी नही रुकने दूगा और समाज के लोगो के साथ हमेशा रहुगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button