आजमगढ़:बारात जा रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से लड़कर मौत

Barat rahe bike rider killed by tractor

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र सत्येंद्र राजभर उम्र 22 वर्ष की रविवार की रात 9:00 फुलवरिया टोल प्लाजा के पास सर्विस रोड से अपने साथी के साथ बाइक से बारात के लिए जा रहा था सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर जाकर टक्कर मार दी जिसमें पीछे बैठा हुआ युवक दूर जाकर गिरा और बाईक चला रहा अभिषेक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना बारात जा रहे लोगों और परिवार को भी दी गई बारात की रौनक मातम में बदल गई घटनास्थल पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के यूपी डा पुलिस भी पहुंच गई घायल अवस्था में अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल स्टाफ की तरफ से अहरौला थाना पर सूचना दी गई इसके बाद थाना अध्यक्ष अस्पताल में पहुंच गए परिवार के लोगों नेकिसी भी तरीके का पुलिस कार्रवाई करने से लोगों ने मना कर दिया इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अहरौला पुलिस ने मृतक के लाश को परिवार को सुपुर्द कर दिया मृतक दो भाइयों में बड़ा था गांव के ही हरिगेन राजभर के पुत्र की शादी थी बारात पवई जा रही थी परिवार के लोगों ने काफी मना किया था अभिषेक को बाइक से जाने के लिए लेकिन अभिषेक नहीं माना और बाइक से ही बारात के लिए निकल गया था।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया अस्पताल से मृतक की सूचना मिली थी मौके पर मैं गया था परिवार की तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई परिवार के लोगों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button