अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर,तीन हुए घायल तीनों की्हालत चिंता जनक
An unknown vehicle hit a person, three got injured, condition of all three is worrying
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
कपरवार घाट चौराहे पर बड़ौदा बैंक के सामने मंगलवार की सुबह चार पहिया अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए ह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुँचाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार पूरब टोला निवासी भीम हरिजन23,पुत्र सत्यनारायण अपने घर से पैदल कही जा रहा था, तभी अनियंत्रित अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप घायल हो गया, दूसरी तरफ तिराहे पर बाइक सवार गोलू गुप्ता 21, पुत्र भीम गुप्ता व पंकज कुमार 22, पुत्र मोहन कुमार निवासी खोहिया पट्टी बैरिया खास डेरवा, जनपद गोरखपुर अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी चार पहिया वाहन ने ठोकर मारते हुए भाग निकला। इस घटना में 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं।