बारात में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Police arrested 7 people in the case of fighting and firing in a wedding procession

विनय मिश्र जिला संवाददाता।
देवरिया। जनपद के श्री रामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरवा, बुजुर्ग में आई बारात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी साथ ही असलहेसे फायरिंग भी बदमाशों द्वारा की गई थी मारपीट और फायरिंग करने के मामले में श्री रामपुर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट और फायरिंग करने वाले लोगों में राजु कुशवाहा, राजू कुमार, रवि कुमार, रितेश कुशवाहा, निवासी कटहरिया थाना श्री रामपुर, पिंटू कुशवाहा ,निवासी परगसहा संतोष कुशवाहा ,रघुनाथपुर थाना बनकटा एजाज अंसारी ,इरफान अंसारी, निवासीकड़सरवा, वह अन्य के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज की है जबकि एजाज अंसारी, इरफानअंसारी, राजकुमार, रवि कुमार, रितेश कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा, राज कुशवाहा, को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button