Deoria news:युवती को झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध बाद में शादी से किया इनकार
He deceived the girl and made physical relations with her but later refused to marry her
लार/देवरिया।लार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने शारीरिक संबंध बनाया प्राप्त जानकारी के अनुसार लार थाना क्षेत्र की युवती को धीरज नाम के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया इसी बीच युवती गर्भवती हो गई और वह शादी का झांसा देता रहा एक सप्ताह पहले युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया आरोपी के कहने पर युवति ने बच्ची को ले जाकर गांव के बाहर फेंक दी लेकिन अब आरोपी युवती से शादी करने से इनकार कर दिया इस मामले में पीड़िता ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की मांग न्याय की है । जिस पर पुलिस ने आरोपी धीरज के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज किया है साथ ही मामले की विवेचना अब वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप अस्थाना को सौंप गई है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है बताया जा रहा है कि आरोपी गाड़ी चालाक है।



