अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे लड़कियों ने किया देर रात तक अश्‍लील डांस, आचार संहिता के नियमो का हुआ उल्लंघन

Antakshari Live Orchestra bar girls did late night obscene dance, violated the rules of the code of conduct

ब्युरोरिपोर्ट: अजय उपाध्याय

 

 

मुंबई: चुनाभट्टी पोलीस ठाणे के हद्द मे आने वाले अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उलघंन हो रहा है । चुनाभट्टी पोलीस ठाणे अंतर्गत अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे खुले आम पुरी रात बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिल रहा है।

 

 

अब तक इस तरह का सीन फिल्मों या क्लबों में देखा और सुना जाता था। देर रात तक फुल वॉल्यूम पर डीजे की धुन पर बार बालाओं का डांस लोकल गानों पर चल रहा था। एक तरफ जहां बार बालाएं डांस कर रही थीं तो दूसरी तरफ लोग भी नोट उड़ाकर डांस और इशारे कर रहे थे। देर रात तक चल रहे इस डांस के दौरान आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

 

 

कृपया मैं मुंबई पोलीस आयुक्त से निवेदन करता हु की बिना नियम व कायदा की धज्जिया उडाकर चल रहे इस अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार पर कठोर कारवाई की जाए जिससे और भी ऑर्केस्ट्रा बार वाले आदर्श आचार संहिता का उलघंन करने से डरे.

Related Articles

Back to top button