मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें- मुख्य सचिव

Chief Secretary inspected the venue of Chief Minister's program and the inauguration venue of Gorakhpur Link Expressway, ensure successful completion of Chief Minister's program - Chief Secretary

समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी निर्धारित समय से ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच कर दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 19 जून: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा आज ग्राम चकिया, ग्राम पंचायत बखरिया, विकासखंड पवई, तहसील फूलपुर में मुख्यमंत्री का कल दिनांक 20 जून को होने वाले भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा मंच, फोटो गैलरी, सैंड आर्ट, डी एरिया, स्विस कॉटेज, सेफ हाउस सहित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।इसके पश्चात जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दिन प्रातः 7ः00 बजे तक अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच कर दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होने पार्किंग में लगे हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग प्रॉपर तरीके से करायें एवं कार्यक्रम में आने वाले जन सामान्य की चेकिंग व फ्रीसकिंग सावधानी पूर्वक करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम के पश्चात जब तक कार्यक्रम स्थल से पूरी भीड़ न चली जाए, तब तक सभी अधिकारी अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना ने कार्यक्रम में लगे पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य सौंपे गये हैं, उसका रिहर्सल कर लें और सौंपे गए कार्यों का शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button