सदर विधायक एवं पत्रकार को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधी गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई। मोबाइल फोन पर अभद्र भाषा में, सदर विधायक एवं पत्रकार को धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी ग्राम सोनाडी थाना भलुअनी के रूप में हुई । अभियुक्त ने मोबाइल फोन से एक व्यक्ति को धमकी दी थी जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली मुकदमा अपराध संख्या 628/ 2025 धारा 351(1) बी एन एस, यह बहुत दर्ज किया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था जिसमें पुलिस को भारी सफलता मिली।