कमिश्नर-डीआईजी ने कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश,गांजा/शराब तस्करों, भू माफियाओं पर प्रभावित कार्रवाई की गई: डीआईजी

आजमगढ़ 24 जून(आर एन एस)आयुक्त आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ श्री विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार आजमगढ़ में मंडलीय कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को गंगा दशहरा, बकरीद, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर बधाई दी तथा इसके साथ ही आने वाले त्योहारों (मुहर्रम, सावन आदि) को भी कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि गांजा/शराब तस्करों, भू माफियाओं पर प्रभावित कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बरदह थाना में एसएचओ पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि बलिया में व्यापारी को गोली मारने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई एवं माफियाओं की जमीन कुर्क गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।
 अपर निदेशक अभियोजन ने बताया कि गुण्डा एक्ट, भू माफिया, हत्या, महिला अपराध में प्रभावी पैरवी करते हुए सजा दिलाया गया तथा जिला बदर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न केसों में निरुद्ध बंदियों पर प्रभावी पैरवी करते हुए सजा दिलाई जाएगी।
मण्डलायुक्त ने डीआईजी को निर्देश दिया कि लंबित विवेचना केसों को प्राथमिकता से निस्तारित करायें।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़  रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ  प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, सहित तीनों जनपदों के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button