आजमगढ़:कांवड़ियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना
azamgarh: group of Kanwariyas left for Baijnath Dham
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:कांवड़ियों का जत्था पूरे जिले में बड़े उत्साह के साथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को रानी की सराय के निजामाबाद मोड़ से कांवरियों का जत्था डीजे के धुन पर और भगवान शिव के जयकारे के साथ रवाना हुआ। इस दौरान बोल बम के नारे लगे। मंगलवार को यात्रा काशीदास मंदिर से शुरू हो करके पूरे कस्बे का भ्रमण करके सुल्तानगंज गए। कांवड़िये सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल यात्रा करके से बैजनाथ धाम पर जल चढ़ाएंगे।संतोष मद्देसिया ,सोनू, शशांक , गंगा जायसवाल, विक्की गोड़,मोती, आदित्य ,देवन्द्र गोड़, मनीष ,आकाश आदि लोग मौजूद थे।