Azamgarh:आप जब तक अपना वोट दारू मुर्गा पर बेचोगें तब तक विकास से अछुते रहोगे
Azamgarh: As long as you sell your vote for liquor and chicken, you will remain untouched by development
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अतरौलिया विधानसभा के अंतर्गत अहरौला क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में जन चौपाल लगाया। विपक्षी पार्टियों पर विकास विरोधी व जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भोगईचा,बेरांव,इसहाकपुर,आलमपुर,सीरपट्टी ग्राम सभा में जनचौपाल के माध्यम से जनहित में चलाईं जा रही योजनाओं का लाभ लेने को जागरूक किया। चौपाल को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जब तक मतदाता अपने अधिकार को नहीं समझेंगे और अपना बहुमुल्य वोट दारू मुर्गा लेकर अयोग्य लोगों को बेंच देगें तब तक नेता आप का वोट ख़रीद कर पांच साल आपको कीचड़ में पैदल चलाते रहेंगे। कहा कि खासकर जब सपा सरकार थी तो सपा के मंत्री व विधायक जातिगत राजनीति करते रहे हैं अब भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त व अपराध मुक्त पर काम कर रही हैं महिलाओं को समाज में आगें लाने के लिए महिला आरक्षण, महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है आज महिलाएं बीना डरें कहीं आ जा रही है तो विपक्ष पीडीए के लोग जाति व धर्म का एजेंडा चला रहे हैं उन्हें जनता का विकास होते अच्छा नहीं लग रहा है। आगे कहा कि ओपी राजभर ऐसा नेता हैं जो अभी तक रिकार्ड आसाध्य रोग के इलाज को 14 करोड़ रुपए दे चुका है। ओपी राजभर जनता के हित के लिए कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दे चुका है। कहा ओपी राजभर जमीन से उठकर यहां तक पहुंचा है हम जनता के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। कहा पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इटावा कथा कांड को हवा देने में लगे हैं जिससे उनकी मानसिकता लोग देख रहे हैं।इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, हरिबदन प्रजापति, कुलदीप राजभर,अंगद चौबे, कृष्ण मोहन कल्लू, आदि लोग मौजूद रहे।।