ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया निरीक्षण

The District Magistrate inspected the EVM-VVPAT warehouse in the presence of representatives of political parties

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
देवरिया । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए, चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों के सुरक्षा उपायों, तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की।जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का समय-समय पर इस प्रकार का निरीक्षण कराया जाता रहेगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित बनी रहे।निरीक्षण में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एएसडीएम अवधेश निगम व संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button