ब्राह्मणों ने देवरिया कलेक्ट्रेट में पहुंच कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा
Brahmins reached Deoria Collectorate and submitted a memorandum addressed to the Governor
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। इटावा के कथावाचक को सभा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित किए जाने पर देवरिया के ब्राह्मण समाज में जबरदस्त नाराजगी देखी गई सैकड़ो की संख्या में धोती कुर्ता पहनकर करेक्ट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि यादव बिरादरी के कथावाचक अपनी जांच छुपा कर धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं और सपा प्रमुख ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं ब्राह्मण नेताओं ने साफ कहा कि कथा करने से नहीं जात छुपाने से आपत्ति है मामला गरमाया हुआ है ब्राह्मण समाज ने सख्त कार्यवाही की मांग की।