अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद्र मिश्र पुष्प गुछ एवं अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित
Retired Principal Professor Sharad Chandra Mishra was honoured with a bouquet and a shawl
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
बीआरडी पीजी कॉलेज के
प्रार्चाय कक्ष में नये प्रार्चाय डा० पीएन सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व प्रार्चाय डा० शरद चन्द्र मिश्रा के साथ ही दो अन्य शिक्षक प्रोफ़ेसर डॉ महेंद्र विक्रम शाही, डाक्टर विनय कुमार रावत को भी विदाई दी गई। कृषि प्रसार विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डाक्टर रामप्रिति मणि त्रिपाठी, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे डाक्टर हरिशंकर गोविंद राव एवं डाक्टर समरेंद्र शर्मा, डाक्टर भावना सिन्हा डाक्टर अभिनव सिंह, डाक्टर प्रघोत कुमार सिंह बीके पांडेय आदि लोग शामिल हैं। इन्हें प्रार्चाय डा० शरद चन्द्र मिश्रा को पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रार्चाय ने अपने संबोधन में पूर्व प्रार्चाय समेत सेवानिवृत्त अध्यापकों की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इनके योगदान को महाविद्यालय परिवार हमेशा याद रखेगा। उन्होंने इनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की लिए शुभकामनाएं दी।इस क्रम में सेवानिवृत्त प्रार्चाय डा० शरद चन्द्र मिश्रा ने कहा कि एतिहासिक महाविद्यालय में कार्य करते हुए मुझे सदैव गर्व का अनुभव होता रहा है। यहां की यादों से मैं जीवन भर जुड़ा रहुंगा। मौके पर मौजूद लोगों ने पूर्व प्रार्चाय के कार्यकाल की सराहना की।इस अवसर पर कालेज के अध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।