पेयरिग के विरोधमें शिक्षकों को, सरप्लस किए जाने के विरोध में की बैठक
Meeting held against pairing of teachers and against surplusing
विनय मिश्र, जिला संवाददाता
बरहज देवरिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आज दिनांक 30 जून 2025 को विद्यालय पेयरिंग के विरोध में एवं शिक्षकों को सरप्लस किए जाने के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहज पर शिक्षकों की आवश्यक बैठक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील यादव के नेतृत्व में हुई। सभा को संबोधित करते हुए सुशील यादव ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। जिला प्रचार मंत्री विक्रम प्रताप राव ने कहा कि यह कार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के विपरीत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि हमें ग्रामीण और अभिभावकों को जागरूक करना होगा और इसके होने वाले दुष्परिणाम को बताना होगा। ब्लॉक कोषाध्यक्ष विजय खरवार ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे पर सभी विद्यालयों को बंद करने का कुचक्र रच रही है। बैठक में ओम प्रकाश अकेला ,विजयमल चौहान ,संजय ,बलवंत,घनश्याम कुशवाहा, मनोज पांडे, आलोक गुप्ता ,जय नारायण तिवारी , मनोज कुमार, प्रभु नारायण राव सिंघानिया, संतोष कुमार, राम सिंगार गोण, आशुतोष शर्मा, सदानंद पांडे, कृष्ण मुरारी इत्यादि ढेर सारे शिक्षक उपस्थित रहे।