आजमगढ़:सुभा सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को बताया तुच्छ
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से में जाते समय सुभा सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर का कार्यकताओं ने 203 फुलवरिया टोल नाके पर जमकर फूलमालाओं से स्वागत किया। डॉ अरविन्द राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तुच्छ बताया और जमकर निशाना साधा कहा कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष है प्इरदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं इटावा की घटना को जिस तरह जातिगत रंग देने का काम किए हैं मैं उनकी घोर निन्दा करता हूं कानून अपना काम कर रहा है।वही अखिलेश यादव द्वारा आपी राजभर पर अभद्र टिप्पणी करने पर बोले की अखिलेश यादव ओपी राजभर को ओपी “रातभर”कहकर राजभर समाज का अपमान किया है ओ हिए व ओपी राजभर पर अभद्र टिप्पणी करने पर निंदा की कहा ओपी राजभर अपने मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर हैं अखिलेश यादव जैसे तुच्छ लोगों को आने वाले समय में जनता जबाब देगी। डॉ अरविन्द राजभर के अवतरण दिवस पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर सुभा सपा के प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच रुद्र राजन राजभर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, संगठन मंत्री जे पी सिंह, राधेश्याम सिंह, शशांक पांडे, विशाल सिंह ,रजनीश सिंह, रोहित, शिव आसरे यादव आदि लोग मौजूद रहे।।