सपा के मुखिया द्वारा अनवरगंज में बने पार्टी कार्यालय और मकान का हुआ भव्य उद्घाटन और पार्टी के लिए हाल का किया गया शिलान्यास
पत्रकारों की दीर्घा को भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता ने किया कब्जा, खड़े होकर कवरेज करने को मजबूर हुए पत्रकार
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के भंवरनाथ से फैजाबाद वाले रोड पर 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनवरगंज बाजार के पास में समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा बृहस्पतिवार को दिन में 1:15 बजे के आसपास भव्य घर का उद्घाटन तथा वही बगल में पार्टी कार्यालय के लिए भव्य हाल का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद यादव, दरोगा सरोज, बेचई सरोज, एच एन सिंह पटेल, संग्राम यादव, नंदकिशोर यादव, कमला यादव ,नफीस अहमद, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर, पूजा सरोज, विद्या चौधरी, राजू राय, लाल जी वर्मा, विजय यादव आदि लोग मन्चासिन रहे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंच पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने बुकें, अंगवस्त्रम तथा चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बचाई सरोज ने आए हुए पार्टी के सभी लोगों से आग्रह किया कि आप लोग अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाइए और वोटर लिस्ट पर ध्यान दीजिए अधिक से अधिक लोगों को वोटर लिस्ट में नाम डलवाइये जिससे हम आगे की रणनीति के तहत 2017 का चुनाव डंके की चोट पर जीत सके। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम अगर आपने कर लिया तो आपकी पार्टी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता। उसी कड़ी में एच एन सिंह पटेल ने भी उपस्थित लोगों से अपील किया की एकजुट होकर पार्टी को बहुमत में लाएं। उसी कड़ी में कृष्णकांत मौर्या ने अपने जाति के लोगों से अपील किया कि महंगाई, शिक्षा तथा बेरोजगारी और अत्याचार को देखते हुए अगर हमें इससे निजात पाना है तो हमें चेतना होगा। और इसके लिए समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताना होगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे स्वजातीय पांच आईपीएस और कुछ आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जिनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आज भी उनको सचिवालय में रखा गया है। उसी कड़ी में गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने भी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सभी लोगों को पंगु बना देगी केवल स्कूलों को बंद करने का काम कर रही है बिजली विभाग को प्राइवेट में दिया जा रहा है। जो कि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है। हम ऐसा कदापि नहीं होने देंगे । सभी लोगों से अपील है कि अपने-अपने गांव,चट्टी, चौराहे पर एक चौपाल के माध्यम से समाजवादी पार्टी के जीत के लिए अभी से कमर कस कर तैयार हो तभी प्रदेश के नौजवानों का भला होगा। भाजपा के शासनकाल में नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है।
आजमगढ़ में सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने का कार्यक्रम एक सप्ताह पहले से फाइनल हो गया था। जिसको देखते हुए पार्टी के द्वारा भव्य व्यवस्था बनाई गई थी लेकिन अफसोस यह था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व पत्रकार बंन्धूवों के लिए बनी दीर्घा पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना कब्जा जमा लिया था जिससे पत्रकारों को काफी मशक्कत करके कार्यक्रम का कवरेज करना पड़ा। कई बार तो कैमरा और मोबाइल गिरते-गिरते बची। मंच से संचालक द्वारा कई बार पत्रकारों के दीर्घा को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को खाली करने को कहा गया लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। नतीजा यह रहा की मीडिया और पत्रकार बंधु शुरू से कार्यक्रम के अंत तक धक्का मुक्की के बीच कवरेज करते रहे। मौके पर उपस्थित युवाओं द्वारा उद्दंडता तो इस कदर थी कि बिजली के तार और माइक वाले पोल पर उत्तेजना दिखाते हुए चढ़कर शोर शराबा कर रहे थे और उत्तेजना में लाउडस्पीकर तथा बिजली का तार भी ब्रेक कर दिये जिससे उमस भरी गर्मी में दूर दराज से आए लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। यहां तक की आगे उत्तेजित नौजवानों ने इस कदर खड़े होकर रैली को घेर लिया कि पीछे बैठे लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिसमें वहां कुछ लोगों के द्वारा पानी पीने वाले बोतलों को आगे की तरफ भीड़ में फेंका गया। इस मौके पर संग्राम यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का सपना था कि हमारा दूसरा घर आजमगढ़ में भी हो जिसको आज अखिलेश यादव ने पूरा कर दिखाया वह आजमगढ़ वालों को अपना परिवार समझते थे और आजमगढ़ वालों ने उनका हमेशा से सपोर्ट और सम्मान किया था। आज उसी का नतीजा है की अखिलेश यादव खुद अपने लिए आजमगढ़ में एक घर और पार्टी कार्यालय का निर्माण किये। अखिलेश यादव का कहना था कि जैसे भाजपा की सरकार में योगी जी गोरखपुर को अपना समझ के जनपद में सारी सुविधा दे रहे हैं। मोदी जी बनारस के लिए कर रहे हैं उसी तरह से अगर यहां की जनता ने मेरा साथ दिया तो मै बनारस और गोरखपुर की तर्ज पर आजमगढ़ का भी विकास करूंगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। भंवरनाथ से कंधरापुर तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स तैनात रही।