आजमगढ़:पीडिए के सम्मान मे मौर्या समाज मैदान मे का नारा लगाकर सपा से जुड़ी मौर्या समाज

Azamgarh: Maurya Samaj joined SP by raising the slogan 'Maurya Samaj in the field in honour of the victim'

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज बज़ार मे स्थित सपा मुखिया अखिलेश यादव के मकान व सपा कार्यालय के उद्घाटन का आयोजन किया गया था जिसके उद्घघाटन कर्ता खुद अखिलेश यादव रहे इस मौक़े पर एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया था। इस मौक़े पर सपा सचिव करुड़ाकांत मौर्या के नेतृत्व मे मौर्या समाज के हजारों लोगों ने अन्य पार्टियों से नाता तोड़ कर सपा की सदस्य्ता ग्रहण करते हुए नारा लगा रहे थे कि पीडीएफ के सम्मान मे मौर्या समाज मैदान में यह लगाव देखनेके बाद स्पाइयों का कलेजा गदगद होरहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button