ट्रक और बरेला से पिकअप की जोरदार टक्कर तीन की मौत,अन्य गंभीर
There was a strong head-on collision between a 12-wheeled truck going from Jabalpur to Barela and a pickup vehicle coming from Barela to Jabalpur. As soon as the Gaur police station got the information, they reached the spot and rescued the people trapped there. Three people died on the spot and two others were seriously injured. They were sent to the Medical District Hospital for treatment. Further investigation into the incident is underway by the Gaur police station.
आज की बड़ी खबर
जबलपुर से बरेला जा रही 12 चका ट्रक और बरेला से जबलपुर आ रहे पिकअप वाहन की जोरदार आमने-सामने की हुई भिड़ंत , जिसे तत्काल गौर पुलिस चौकी को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर वहां में फंसे लोगों को निकाला गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही दो अन्य लोगों को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल जिला चिकित्सालय भेजा गया साथ ही गौर पुलिस चौकी के द्वारा घटना के संबंध में आगे की विवेचना जारी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट