लाठी से पीटकर श्वान के नवजात बच्चों को मार डाला
Newborn puppies were killed by beating them with sticks
जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर में एक सिरफिरे ने श्वान के नवजन्मे 6 बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला। क्षेत्रीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी द्वारा उन्हें धमकाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ जो कि दिल दहला देने वाला है। उधर इस मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपी युवक के
खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक मादा श्वान ने 6 बच्चों को जन्म दिया था। 30
जून की रात वहां रहने वाला राजेश दाहिया लाठी लेकर पहुंचा और श्वान के बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। उसने मौके पर 5 बच्चों की जान ले ली,
वहीं छठवां गंभीर रूप से घायल हुआ उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाया और वहां से चला गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम श्वान के मृत बच्चों को लेकर चली गई, वहीं मंगलवार को छठवें श्वान की मौत होने के बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो देख शहर के मुख्य एनिमल एक्टिविस्ट सतीश यादव, दुर्गा दीपमाला एवं वंदना ओझा आदि महाराजपुर पहुंचे। इसके बाद वे मृत श्वान के बच्चों
को उठाकर थाने ले गए, तब कहीं जाकर मामला दर्ज किया गया।
बाइट भगत सिंह कटोरिया सीएसपी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट