परीक्षा के दौरान एक छात्र की कॉपी फाड़ दिए जाने से तूल पकड़ने लगा, छात्रों ने दिया धरना की नारेबाजी
The case of tearing of a student's copy during the examination at Laxmibai Sahu Ji College situated in Patan area of Jabalpur started gaining importance when a group of NS UI members came in support of the student.
जबलपुर के पाटन क्षेत्र में आने वाले लक्ष्मीबाई साहू जी कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र की कॉपी फाड़ दिए जाने का मामला उसे समय तूल पकड़ने लगा जब छात्रा के पक्ष में एनएस यूआई के
छात्रा कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और जम करना रेबाजी करने लगे इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने मामले से जुड़े दोनों टीचरों को सस्पेंड किए जाने की मांग की। दरअसल लक्ष्मीबाई साहू जी कॉलेज में बी फार्मा के चतुर्थ सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे इस दौरान एक छात्र की कॉफी फाड़ दिए जाने की बात सामने आई जहां दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए कॉलेज प्रबंधन की माने तो छात्र द्वारा पहले अपनी कॉपी जमा कर दी गई थी उसके बाद वह फिर से कमरे में
मोबाइल लेकर दाखिल हुआ और उत्तर पुस्तिका में कुछ लिखने की मांग करने लगा जिस पर विरोध करते हुए कमरे में उपस्थित टीचर प्राची नेम और तरुण ने लड़के को इस बात के लिए मना किया इसके बाद वाद विवाद होने लगा। जिस बात से गुस्से में आकर प्राची द्वारा उत्तर पुस्तिका फ़ाढ़ी गई। वही पीड़ित छात्रा की माने तो वह पेपर देकर बाहर चला गया था तभी तरुण सर ने उसे बुलाया और कहा कि अंदर ही बैठ जाओ इसके बाद प्राची निरमा द्वारा बच्चों को बेइज्जत करते हुए दोबारा यहां क्यों आए ऐसे शब्द पूछे गए जब बच्चे ने अपनी बात रखी तो गुस्से में आकर प्राची द्वारा बच्चों से बदतमीजी की गई और फिर उसकी कॉपी फाड़ दी गई। बरहाल दोनों ही पक्ष एक दूसरे की गलतियां बताते नजर आए लेकिन छात्रसंघ के दबाव के चलते कॉलेज प्रबंधन द्वारा फिलहाल दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट