पिकअप और बाइक को चोरी कर भाग रहे भरदा केवलारी गांव चोरी पीछे से खड़ी गाड़ी को पहचान कर पुलिस को दी जानकारी 

Bharda Kewarari village thieves who were running away after stealing a pickup and a bike recognized the vehicle parked behind and informed the police.

बेलखेड़ा/जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से निकलकर एक बड़ी खबर आ रही है जहां दूसरे जिले दमोह से पिकअप वाहन में चोरी कर एक साइन मोटरसाइकिल को पिकअप में रखकर जंगल के रास्ते बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के भरदा केवलारी गांव चोरी करके ले आए तभी पीछे-पीछे मोटरसाइकिल मालिक भी आ गया, और घर पर अपना वाहन एवं पिकअप वाहन दोनों को देख लिया, तत्काल बेलखेड़ा पुलिस को सूचना दी बेलखेड़ा पहुंची और दोनों वाहनों को थाने मे लाकर खड़ा कर दिया है, आपको बता दें बेलखेड़ा थाने से लगा हुआ जिला दमोह जहां समनापुर में संदीप सिंघ‌ई के घर के बाहर लाल कलर की शाइन मोटरसाइकिल खड़ी थी जो सुबह 5:00 बजे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए परिजनों ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पाया कि एक पिकअप वाहन जिसका नंबर,MP49,ZE,3159 शाम के समय से चक्कर लगा रहा है उसी के चलते परिजन पीछा करते हुए जंगल के रास्ते करीब 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के भरदा केवलारी ग्राम में पहुंचे जहां दोनों वाहन उतारते हुए मिल गए फिर क्या था तत्काल पुलिस को बुलाया और दोनों वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया तथा दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है अब कार्यवाही पुलिस क्या करती है यह देखने वाली बड़ी बात होगी आपको बता दें बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से आए दोनों वाहन चोरी हो रहे हैं जिनका कोई आता पता नहीं चलता, पुलिस अगर इन आरोपियों से शक्ति से पूछताछ कर तो कई वाहनों का राज उजागर होने की संभावना है,

बाइट सुनील कुमार

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button