जबलपुर में फिर एक बार तीन तलाक का मामला आया सामने

Once again a case of triple talaq came to the fore in Jabalpur

जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत हनुमत नगर अमखेरा में रहने वाली साइमा खान ने अपने पति पर मारपीट किए जाने। दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइमा खान का विवाह 6 महीने पूर्व शाहरुख खान के साथ हुआ था शाहरुख कोबरा कैंटीन में काम किया करता था शादी के कुछ ही मन पश्चात पीड़ित लड़की को पता चला कि उसके पति का एक अन्य युवती के साथ संबंध है जिसके बाद से ही घर में वाद विवाद की स्थितियां उत्पन्न होने लगी इस दौरान शाहरुख द्वारा समा के विरोध करने पर उसके साथ घरेलू हिंसा गली-गल जो मारपीट जैसी वारदात किया करता था महेश 4 महीने बाद ही सायमा को शाहरुख ने तीन तलाक देते हुए अपने घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान समा के परिवार वालों ने कई बार शाहरुख को समझने की कोशिश की लेकिन वह बाकायदा अपनी प्रेमिका के साथ ही घर में रह कर देर रात में फोन पर बात करता रहता था है इसके बाद तंग आकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ गोहलपुर थाने में तीन तलाक के अलावा अन्य धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गोहलपुर सब इंस्पेक्टर संध्या तिवारी ने बताया तो मामला की विवेचना की जा रही है,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button