फिर निकला फीस का जिन्न बोतल से बाहर,पाटन के स्कूल प्राचार्या द्वारा फीस के लिए प्रताड़ित छात्रा ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार,कहा मदद नही की तो कर लूंगी आत्महत्या

The fee genie came out of the bottle again, the student harassed by the school principal of Patan for fees, pleaded to the collector for help, said if she is not helped, she will commit suicide

जबलपुर:एक बार फिर स्कूल फीस का मामला सामने आया है जहां स्कूल प्राचार्या द्वारा परिजनों को कहा गया कि चाहे मजदूरी करो या घर बेचो पर स्कूल की फीस भरो। यह सुनकर पिता का बी पी लो होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आप को बता दें कि स्कूल प्राचार्या द्वारा फीस के लिए प्रताड़ित करने पर दसवीं कक्षा की छात्रा अपने परिजनों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और एक लिखित आवेदन के साथ बताया कि वह मेरा नाम महिमा शाक्या पिता मनीष कुमार शाक्या है मै सिविल कोर्ट के पास शहपुरा रोड पाटन जिला जबलपुर की निवासी हूँ। मैं मिसपा मिशन हायर सेकेन्डरी स्कूल कक्षा 10 वी की छात्रा हूँ। मेरे पिता मजदूरी करते है। कोरोना काल के समय से मेरे पिता का काम सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा था जिसके चलते वह हमारी स्कूल की फीस किस्तों में चुका रहे थे मगर कई दिनों से स्कूल में मुझे बेइज्जित करके बाहर निकला जाता था और प्राचार्य द्वारा मारा जाता था यह बात जब मैंने अपने परिजनों को मजबूर होकर बताया जब मेरे माता-पिता स्कूल पहुचे तो वहा कि प्राचार्य द्वारा कई बालकों के सामने अपमानित करके भगाया गया कि तुम मजदूरी करते हो तो मेरे स्कूल में बच्चों को पढ़ाते ही क्यों हों, और कहा कि तुम अपनी समस्या तुम जानों मुझे तो अपनी फीस से मतलब है। तुम मजदूरी करों या घर बैचों अगर आज के आज फीस देते हो तो ठीक है। अन्यथा स्कूल नहीं भेजना और न ही किसी बच्चे को भेजना यहां तक कि मेरी एक बहिन तरिणी शाक्या जिसका नाम आर.टी.ई. में है। उसके बावजूद भी उससे फीस की मांग की जाती है। आपसे निवेदन है कि हम गरीबों को सहायता करने की कृपा करें अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो में आत्मदाह कर लूगीं क्योंकि मेरे पिता बहुत परेशान है, और मेरी इस वर्ष वोर्ड क्लास है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button