शिक्षक संघ ने मर्जर के खिलाफ सौपा ज्ञापन
Teachers' union submitted a memorandum against the merger

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के विरोध मे उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक संगठन मंत्री व ब्लाक अध्यक्ष लालगंज डाक्टर सत्यप्रिय सिंह के नेतृत्व में लालगंज विधायक बेचई सरोज व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज को शिक्षकों ने शुक्रवार को सौपा ज्ञापन । उत्तर प्रदेशिय शिक्षक के माण्डलिक संगठन मंत्री ने बताया उत्तर प्रदेश जिस प्राथमिक विद्यालय मे पंचास ( 50 ) से कम छात्र छात्रा,जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय मे सौ (100 ) से कम छात्र छात्राओ की संख्या है। उन विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए । हजारो प्रधानाध्यापको को उत्तर सरकार ने सर प्लस घोषित कर दिया गया है। मर्जर प्रक्रिया मे कुछ विद्यालयों की दूरी अधिक होगी । वही हजारो रसोइयो की नौकरी समाप्त हो जायेगी । मर्जर प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापको,ग्राम प्रधानो व विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाब बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे है।इस अवसर पर जिला मंत्री आशुतोष सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज डाक्टर सत्यप्रिय सिंह , ब्लाक अध्यक्ष ठेकमा अनिल सरोज , तहसील प्रभारी इन्द्रसेन सिंह सन्तोष सिंह , बृजेश पाठक , मुकेश ब्लाक अध्यक्ष पल्हना , सभाजीत पाण्डेय , सत्यवीर सिंह , राकेश पाण्डेय , विनय सिंह , संजीव सिंह , ओमकार सिंह , अतुल सिंह , महेंद्र यादव , अनिल यादव , संदीप राणा , शैलेश कुमार , अमित गौड़ , गिरीश प्रजापति , शिवम सरोज , हरेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।


