गाज़ीपुर:TSCT टीम गाजीपुर ने घायल शिक्षक को दिया आर्थिक सहायता का चेक
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
जखनियां/गाज़ीपुर।टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाजीपुर की टीम ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक श्री जय प्रकाश दुबे प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय खड़बाडीह शिक्षा क्षेत्र -मनिहारी गाजीपुर को ₹50000 का चेक उनके गांव
बरईपारा जाकर प्रदान किया गया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।प्रतिनिधिमंडल में जिला टीम के पदाधिकारियों के साथ -साथ मनिहारी टीम के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।ज्ञातव्य है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम में जुड़े सहयोगी सदस्यों के लिए स्वैच्छिक ₹50 की वार्षिक व्यवस्था शुल्क का प्रावधान है,जिसमें व्यवस्था शुल्क देने वाले शिक्षक की गंभीर दुर्घटना की स्थिति में खर्च ज्यादा होने पर इलाज हेतु जिला टीम के प्रस्ताव और प्रांतीय नेतृत्व के अनुमोदन पर ₹25000 से ₹50000 तक की सहायता का प्रावधान है।प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव जिला सह-संयोजक दिवाकर सिंह,अखिलेश यादव व मनिहारी ब्लाक संयोजक ओमप्रकाश गौतम, ब्लॉक सह संयोजक प्रमोद यादव,अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, ज़फर खान, और रविंद्र यादव उपस्थित रहें।