आजमगढ़:मुख्य सेविका पद पर पम्मी का चयन, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

Azamgarh: Pammi selected for the post of chief maid, wave of happiness in family and area

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं पुष्टाहार विभाग के तहत आयोजित चयन प्रक्रिया में अतरौलिया नगर पंचायत के खानपुर फतेह वार्ड की बेटी पम्मी पुत्री जयराम ने परचम लहराया है। उनका चयन मुख्य सेविका के पद पर हुआ है। यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।
पम्मी ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया से पूरी की। इसके बाद उन्होंने रामनाथ धनंजय स्मारक महाविद्यालय, सिकंदरपुर (आजमगढ़) से B.A और M.A की डिग्री हासिल की।
पम्मी एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता श्री जयराम एक मेहनती व्यक्ति हैं जिन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पम्मी की बड़ी बहन खुशबू वर्तमान में बुढ़नपुर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। पम्मी के परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं। इस गौरवमयी सफलता पर परिजनों, ग्रामीणों एवं शुभचिंतकों ने पम्मी को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पम्मी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button