आजमगढ़:समाधान दिवस पर छाया अहरौला कप्तानगंज मार्ग का मुद्दा 25 जूलाई को आंदोलन की चेतावनी
Azamgarh: The issue of Ahraula Kaptanganj road dominated the Samadhan Diwas Warning of agitation on 25th July
आजमगढ़:समाधान दिवस पर छाया अहरौला कप्तानगंज मार्ग का मुद्दा
25 जूलाई को आंदोलन की चेतावनी
अहरौला। शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर एक दर्जन लोगों ने अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग को लेकर समाजिक कार्यकर्ता गजाधर मोदनवाल के नेतृत्व में समाधान दिवस प्रभारी अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा आगामी 25 जूलाई को गोपालगंज बाजार में जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है समाधान दिवस प्रभारी ने तत्काल मौके पर मौजूद लोकनिर्माण विभाग के एई आशाराम प्रजापति व अवर अभियंता शैलेश यादव को तलब किया सड़क पर अपडेट के बारे में जानकारी ली जिसपर अधिकारियों ने बताया कि सड़क के लिए चौड़ीकरण के लिए 55 करोड़ का स्टीमेट भेजा गया है।वही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक करोड़ चौबीस लाख का बजट भेजा गया है। वही शिकायत कर्ता गजाधर मोदनवाल ने बताया कि सड़क पर लगभग आधा दर्जन बड़ी बाजारे, महिला महाविद्यालय, पड़ता है इस सड़क पर लोग जाने से डर रहे हैं जहां व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वहीं सड़क के बड़े बड़े गढ्डों में लोग गिर रहे है स्कूल जाने वाले छात्र व छात्राओं के कपड़े कब कीचड़ से सराबोर हो जाय कहना मुश्किल है। यह सड़क 15 सालों से रिपेयर नहीं कराया गया। यह सड़क एक तरफ पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे व दुसरी तरफ आजमगढ़ लुंबिनी फोरलेन को जोड़ता है। फोटो मेल पर।।