आजमगढ़:कलेक्ट्रेट के रिक्शा स्टैंड में रामविलास पासवान की मनाई गई जयंती

Azamgarh: Ram Vilas Paswan's birth anniversary was celebrated at the collectorate's rickshaw stand

आजमगढ़।कलेक्ट्री कचहरी रिक्शा स्टैंड में पर गरीबों, वंचितो, शोषितों, कमजोर वर्गों, के मसीहा, देश के दूसरे अंबेडकर भारत के गौरवशाली नेता ओजस्वी तेजस्वी कर्तव्य निष्ठा प्रति समर्पित रहने वाले देश के कैबिनेट मंत्री रहे एवं दो बार पद्म भूषण से सम्मानित जन-जन के नायक देश के स्वर्गीय रामविलास पासवान साहब का जन्म 5 जुलाई 1946 बिहार के खगड़िया जिला ग्राम शहर बन्नी मे पिता जमुना माता सिया देवी के घर हुआ था देश के भारतीय राजनीति में 1969 में पहली बार विधानसभा पहुंचे पासवान जी के आदर्श जयप्रकाश नारायण जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ लोहिया जी के विचारों में आस्था रखते थे देश में इमरजेंसी के दौरान काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा 1977 में हाजीपुर लोकसभा से रिकॉर्ड मतो से चुनाव जीता और आने वाले दिनों में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने सबसे पहले उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पासवान साहब की जितनी भी वर्णन किया जाए उतना ही काम है इनकी सोच सदा कमजोर वर्गों के साथ रही देश के राजनीति में अपनी स्थिति को सदा एक निष्पक्ष नेता के रूप में स्थापित करते हुए सन् 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना किया और देश में अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया और आने वाले दिनों में अनेक कार्य किया इन्होंने देश के प्रति सदा समर्पित रहे और अपने जीवनकाल में ही अपने हाजीपुर लोकसभा को अपने छोटे भाई पशुपति कुमार पारस जी को समर्पित कर उन्हें विजई बनवाया 8 अक्टूबर 2020 को उनकी मृत्यु के उपरांत एनडीए गठबंधन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारस जी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और समाज को गति और बल देने का काम पारस जी करने लगे इसी बीच परिवारीक विवाद में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना किया नेताजी को विचारों के प्रति अपने को समर्पित किया 2024 लोकसभा में उन्होंने एनडीए के प्रति अपना समर्थन देते हुए पुनः सरकार बनाने का काम किया और पासवान जी के प्रति समर्पित भावना से चिराग पासवान को विजई भी बनवाने का काम किया जो आज देश में कैबिनेट मंत्री कार्यभार देख रहे हैं परंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ छलिया का काम किया वह निंदनीय और बहुत ही शर्मसार है इसी दौरान पिछड़ा वर्ग के चौहान समाज के साथ जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज थानाध्यक्ष द्वारा जो थाना मोहम्मदाबाद मऊ के अंतर्गत चौहान समाज के साथ जो कुकृत्यों का जो नंगा नाच किया है बेहद ही शर्मसार करने वाला है इसी अवसर पर आजमगढ़ के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को कार्यक्रम स्थल पर मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दोषियों के ऊपर विधि संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होना ही न्यहित में होगा उक्त मजिस्ट्रेट द्वारा या शासन दिया गया निश्चित रूप पर कार्रवाई संपादित की जाएगी ! इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता जुलफेकार बेग, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राधा मोहन गोयल, मुन्ना लाल निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौहान ,जिला अध्यक्ष गाजीपुर केदार राम आदि उनके साथ अपने जीवन काल को साझा करते हुए कहा उनके ऐसा नेता दूसरा होना बड़ा मुश्किल है उनकी सोच दूर आगामी थी जिनके जीवन काल की जितनी बार भी चर्चा किया जाए उतना ही काम है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी राधेश्याम पासवान एवं संचालन चंद्रमी गौतम जिला प्रभारी ने किया! कार्यक्रम के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम गायक कलाकार फागु राजभर, जाने आलम एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत किया गया! साथ ही साथ उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं श्री भगवान विश्वकर्मा जी और बौद्ध सत्य भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों को देखकर सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सर्वश्री-: , कारवार जिला अध्यक्ष कमलेश पासवान, रामसागर चौहान, गोलू सिंह, रामलाल चौहान, राम कुंवर भारती, सत्येंद्र चौहान, जितेंद्र यादव,राम लगन विश्वकर्म , नूर सबा जिला अध्यक्ष , मुन्नी यादव, सुलेखा यादव, जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम,श्रीमती शांति देवी, उषा गौतम , मीरा भारती, समेत हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button