आजमगढ़ में प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार,तमन्ना ने तनु बनाकर हिंदू प्रेमी से की शादी

Azamgarh: Lovers from two communities got married, became a topic of discussion in the area

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के रम्मौपुर गांव में दो समुदायों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल द्वारा विवाह करने का मामला इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मुस्लिम समुदाय की युवती तमन्ना और हिंदू समुदाय के युवक चन्दन मौर्या (पुत्र शेषनाथ मौर्या) ने पहले कानूनी रूप से कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद हाल ही में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मंदिर में विधिवत विवाह संपन्न किया।सूत्रों के अनुसार, फूलपुर तहसील क्षेत्र की निवासी तमन्ना और चन्दन के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों ने एक वर्ष पूर्व ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। हालांकि, 30 मई को दोनों अचानक घर से लापता हो गए। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 जुलाई को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेजों की वैधता की जांच की गई, जिसमें दोनों बालिग पाए गए। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है।स्थानीय स्तर पर यह मामला सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है, हालांकि पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button