आजमगढ़: करबला के बलिदान की याद में ब्लड डोनेशन कैंप, 33 लोगों ने दिया रक्त,इमाम हुसैन की कुर्बानी को किया याद, सभी समुदायों ने लिया भाग
Azamgarh: Blood donation camp in memory of the sacrifice of Karbala, 33 people donated blood, Imam Hussain's sacrifice was remembered, all communities participated
आजमगढ़ जनपद के मौज़ा डंडवा मुस्तफाबाद (खपरा गांव) में 10वीं मोहर्रम के अवसर पर करबला के महान बलिदानी हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर अंजुमन हैदरी रजिस्टर्ड की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें ज़िला चिकित्सालय की विशेषज्ञ मेडिकल टीम की निगरानी में रक्तदान प्रक्रिया संपन्न हुई।इस ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 33 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 30 मातमदार, 2 अहले सुन्नत और एक हिन्दू भाई शामिल रहे। इस कैंप के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द और इंसानियत का एक बेहतरीन संदेश दिया गया कि इमाम हुसैन की कुर्बानी केवल एक मजहब तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा है।
अंजुमन हैदरी के सदर जरगाम हैदर, सचिव हुसैन हैदर और उप सचिव अली रिज़वी ने बताया कि
> “रक्तदान एक महादान है। यह न सिर्फ इंसानियत की सेवा है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने का कार्य है। हज़रत इमाम हुसैन ने इंसानियत और न्याय के लिए अपनी जान कुर्बान की थी, हम उनके उस बलिदान को याद करते हुए आज के समय में इंसान की सेवा को अपना उद्देश्य मानते हैं।”स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सेवा और मानवता की भावना को बल मिलता है।