प्रश्न पत्रों को लेकर छात्रों ने किया विरोध

Another unique incident has come to light in Jabalpur's Rani Durgavati University where two different question papers of the same examination were distributed among the students. As the NSUI student organization got wind of this, a large number of student leaders started protesting in the Rani Durgavati University campus wearing garlands of feet. The protesting students have alleged that

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक और अनोखा कारनामा सामने आया है जहां एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्रों को विद्यार्थियों के बीच बांटा गया जैसे इस बात की भानक एनएसयूआई छात्र संगठन को लगी बड़ी संख्या में छात्र नेता पेरो की माला पहनकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन करने खट्टे होने लगे प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के कुलपति की अनदेखी के चलते छात्र विरोधी क्रियाकलाप विश्वविद्यालय में लगातार किए जा रहे हैं इधर पीड़ित छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके इकोनॉमिक्स के पेपर में दो तरह के प्रश्न पत्रों को वितरित किया गया इतना ही नहीं उनसे जो सवाल पूछा गया था वह आउट ऑफ कोर्स था छात्रों की मांग है कि या तो फिर से एग्जाम कंडक्ट कराए जाएं या फिर उक्त प्रश्न का पूरा नंबर छात्रों को दिया जाए इधर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए जांच दल द्वारा जांच किए जाने की बात कही है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी निर्णय होगा वह केवल छात्र हित में होगा।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button