वाहन चैकिंग के दौरान आरक्षक को बदमाशो ने धमकाया, पकड़ी कॉलर, सदर चौपाटी में हुई झूमाझपटी का वीडियो हुआ वायरल
During vehicle checking, the constable was threatened by miscreants, caught his collar, the video of the scuffle at Sadar Chowpatty went viral
Jabalpur:
वाहन चैकिंग के दौरान आरक्षक के साथ नशे में चूर बदमाशों ने अभद्रता करते हुए धमकाते हुए कॉलर पकड़ ली। इसके बाद झूमाझपटी कर फरार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार शाम 6 बजे से वायरल हो गया।वही पुलिस ने उपद्रव मचा रहे आरोपियों पर कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक सदर चौपाटी में तीन लोग पहुंचे जो शराब के नशे में धुत थे वही बताया जा रहा की आरोपियों को बीएस की धाराओं के साथ अपराध दर्ज किया गया
अभद्रता कर हाथापाई करने के साथ मारपीट कर दी और आरक्षक की कॉलर पकड़ ली। सूचना मिलते ही अति. पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट