कुख्यात सटोरी अपने अड्डे पर वॉकी टॉकी के जरिए खिला रहा था, पुलिस ने दबिश देते हुए 3 को किया गिरफ्तार
The notorious bookie was betting on his den through walkie-talkie, the police raided and arrested 3 people
जबलपुर के रामपुर आजाद चौक में सीएसपी के नेतृत्व में गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात सटोरि बबलू सरफराज और उसके दो साथियों को सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से लाखों रु की सट्टा पट्टी,लगभग 30 हजार रु और वॉकी टॉकी जब्त किया गया।CSP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर के जरिये सोमवार शाम 6 बजे के करीब सूचना मिली की बबलू सरफराज अपने अड्डे पर साथियो के सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा है।सूचना पर रणनीति के तहत टीम गठित करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।दबिश के दौरान बबलू सरफराज और उसके दो साथियो के द्वारा मौके पर सट्टा पट्टी लिखने का काम किया जा रहा था।जिन्हें मौक़े पर गिरफ्तार कर लाखो की सट्टा पट्टी , लगभग 30 हजार रु और वॉकी टॉकी जब्त कर । जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।वही सीएसपी एमडी नागोंतिया ने बताया की आरोपी बबलू सरफराज के विरुद्ध पूर्व के भी कई मामले दर्ज है।जिसको लेकर सख्त कार्रवाई आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट