कांवर यात्रा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक 

Deoria,District Magistrate and Superintendent of Police held a meeting regarding Kanwar Yatra

विनय मिश्र जिला संवाददाता।
देवरिया।
श्रावण मास एवं कांवर यात्रा के दौरान जनपद के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा मार्गों एवं शिवालयों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कांवर यात्रा के सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग समय से पूरी कर ली जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्गों पर कहीं भी बिजली के तार झूलते न हों। विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्गों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह सुरक्षित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय और जिला पंचायत के माध्यम से यात्रा मार्गों और प्रमुख शिवालयों पर श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पार्किंग, विश्राम स्थल तथा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से कर ली जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखा जाए तथा कांवर यात्रा के दौरान भीड़ वाले स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से दायित्वों का निर्वहन करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवर यात्रा के दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल के साथ-साथ आवश्यक बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी ताकि यात्रा सुगम एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख शिवालयों में भी यदि अधिक भीड़ की संभावना हो तो वहां भी पूर्व से ही साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में संबंधित उप जिलाधिकारी गण,विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button