कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य : सीएमओ, सीएमओ ने की संचारी व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक

Work should be done as per the action plan: CMO, CMO held a review meeting of Communicable Disease and Dastak Abhiyan

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में की गई।
01 से 30 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण व 11 से 30 जुलाई तक दस्तक अभियान के संचालन का पिछले दिनों किए गए कार्यों के आधार पर बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, नगर विकास आदि द्वारा कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा गया था। माइक्रोप्लान पर समीक्षा की गई। बताया गया कि निकायों द्वारा नालियों की सफाई कार्ययोजना के अनुसार सफाई कराया जा रहा है। अर्बन वार्डों में फांगिंग कराई गई है।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि 11 जुलाई से चलने वाले दस्तक अभियान में आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर घर वालों को संचारी रोग के वारे में बताने के साथ-साथ घर में निरीक्षण कर जल संचय को चेक करे है। दस्तक अभियान में बुखार, खासी-जुकाम, टीबी, फाइलेरिया आदि रोगियों की सूची तैयार कर ई-कवच पर अंकन कर सीएचसी, पीएचसी पर भेजें है।
बैठक में एसीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला दिव्यांग जन अधिकारी,एसीएमओ डॉ हरेंद्र, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, सहयोगी संस्था डब्ल्यूएच, सीफार, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button