प्रबंधक हत्याकांड में तीसरा आरोपी कमरुद्दीन उर्फ तालिबान पुलिस मुठभेड़ में घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Third accused in manager murder case, Kamruddin alias Taliban, injured in police encounter, arrested by police
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जनपद के रुद्रपुर फतेहपुर मैं प्रबंधन की हत्या में वांछित चल रहा तीसरा आरोपी कमरुद्दीन उर्फ तालिबान पुत्र रमजान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया एक निजी विद्यालय की प्रबंधक जिनके सौतेले बेटे ने 50000 में सुपारी देकर उनकी हत्या कर दिया इस प्रकरण में कमरुद्दीन मुख्य आरोपी के रूप में नामजद था, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के बाद उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामादेवी के लिए पटखौली क्षेत्र में ले जाया जा रहा था तभी तालिबान ने मौका पाकर एक दरोगा की पिस्तौल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे उसके दाहिने पैर में लग गई घायल आरोपी को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं घटना की सूचना मिलती है सारे शिकायत टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस इस मामले में आगे की विधि कार्यवाही कर रही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जनपद में सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।