सीएम के कार्यक्रम के लिए डीएम-एसपी ने लिया स्थल का जाएजा

In view of the Chief Minister's program, District Magistrate - Senior Superintendent of Police takes stock of the preparations

 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारियों का लेते जायजा

 

आजमगढ़ 07 जुलाई–  दिनांक 09 जुलाई 2025 को विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में मुख्यमंत्री द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं जनसभा को संबोधित किया जाना है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा की जा रही तैयारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना के साथ जायजा लिया गया।जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय से समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन गलत दिशा में पार्किंग न हो। उन्होंने कहा कि वाहन आने वाले मार्गों पर 100-100 मीटर पर पुलिस तैनात किया जाए। उन्होने सर्विस लेन से पार्किंग स्थल पर प्रॉपर ढ़ाल बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास में आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर वाहनों/जन सामान्य के लिए साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त गड्ढे खुदवाने एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के दिनांक 9 जुलाई 2025 के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रॉपर तरीके से संपूर्ण व्यवस्था को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी को कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करने एवं कार्य योजना के साथ समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अकबर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पंडाल के प्रत्येक ब्लॉक/ गैलरी में पानी एवं गिलास की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं।अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल के ले-आउट को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक तथा सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button