Azamgarh: मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक प्लान जारी, जानिए रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी
Azamgarh: Traffic plan released on arrival of Chief Minister, know full details of route diversion
आजमगढ़, 9 जुलाई – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ जनपद के ग्राम केरमा (थाना क्षेत्र मुबारकपुर) में दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारू यातायात संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूट प्लान जारी किया गया है। कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी वाहनों को निर्धारित मार्ग से ही जाने की अनुमति होगी।जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए रूट निम्न प्रकार निर्धारित किए गए हैं:आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट- क्रमशः बैठोली तिराहा -शाहगढ़ बाजार – सठियाव – मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ)- दाहिने मुंड कर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग पर 05 किमी दूर तय कर पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से लगभग 04 कि0मी0 चल कर कार्यक्रम स्थल पहुचेगें ।• पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से होते हुए तहसील फूलपुर, बूढ़नपुर आदि से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सठियांव से उतर कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे ।• जनपद मऊ एवं बलिया से आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग से पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगें ।