आजमगढ़:बन महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम की कड़ी में लगे गांव में पेड़
Azamgarh: Under the Ban Mahotsav program, a tree was planted in the village in the name of a mother
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। संकरकोला गांव में आज ग्राम प्रधान संतोष कुमार वा ग्राम पंचायत सहायक शिवनाथ के नेतृत्व में करीब सैकड़ो की संख्या में पेड़ लगाए गए पेड़ो को नहरो और सड़को के बगल में लगाया गया और पेड़ो को लगाने के बाद उसको पानी दिया गया । पेड़ लगाने वाले में करीब 10 मजदूर को साथ लेकर ये पेड़ लगाया गया और इसकी देख रेख की जिम्मेदारी दी गई ।इस दैरान ग्राम प्रधान सकरकोला संतोष कुमार , शिवनाथ , जियालाल , जवाहिर ,पप्पू के साथ साथ अन्य लोग रहे ।