पुलिस पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार
The accused who fired at a policeman near the petrol pump last night in Jabalpur district has been arrested by the police. Giving details of the case, Additional SP Suryakant Sharma said that on Monday evening around 7:00 pm, a person with a criminal attitude arrived at the Baldev Bagh petrol pump on a Yamaha motorcycle to fill petrol.
जबलपुर जिले में बीती श्याम पेट्रोल पंप के पास एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम को करीब 7:00 बजे एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति यामाहा मोटरसाइकिल में बल्देव बाग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा था । यहां पर एक ऑटो वाले से गाड़ी बंद हो जाने के विवाद पर उसका झगड़ा हो गया। इसी बीच बलदेवबग पर मौजूद एक पुलिसकर्मी बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसको धक्का दे दिया और भागने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने कट्टा निकालकर पुलिस कर्मी को धमकाते हुए गोली चला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त पुलिसकर्मी वाहन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात थे। किस्मत से गोली पुलिसकर्मी को न लगकर हवा में निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी यामाहा मोटरसाइकिल लेकर मौके से ही भाग निकला। जिस महज कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम गुल्लू सोनी है जो एक निगरानी सुधा बदमाश है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट