मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी रहेंगे आजमगढ़ दौरे पर, डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में करेंगे जनसभा व पौधरोपण

Azamgarh,Chief Minister Yogi Adityanath will be on Azamgarh tour now, will hold public meeting and plant saplings in one and a half hour program

आजमगढ़, 9 जुलाई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे लगभग डेढ़ घंटे तक जिले में रुकेंगे और इस दौरान विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेगा, जिसके बाद वे सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के पश्चात वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों व पुलिस बल के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।एसएसपी हेमराज मीना ने जानकारी दी कि जिले को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार रात से ही आजमगढ़ सहित आसपास के जनपदों में होटल, ढाबों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था में शामिल बल निम्नलिखित हैं:

5 एडिशनल एसपी

17 डिप्टी एसपी

22 एसएचओ

23 इंस्पेक्टर

230 सब इंस्पेक्टर

8 सीओ

1200 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल

70 यातायात पुलिसकर्मी

4 कंपनी पीएसी

एलआईयू की विशेष टीम

एसएसपी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी के साथ ही यातायात व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित और सुव्यवस्थित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button