Azamgarh:रास्ता और नाली के लिए पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

The victim pleaded for justice for the road and drain

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के जयगहा बाजार के पास चिनहटी निवासी श्रीमती नीलम देवी पत्नी लक्ष्मन ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर रास्ता और नाली के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उप् जिलाधिकारी सगड़ी ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र लेने के बाद उसे पर अपने अधीनस्थ कर्मचारी यों को टीम बनाकर मौके पर जाकर अभिलंब विवाद हल करने तथा न्यायोचित करवाई वाई के लिए आदेश किया।दूसरी तरफ इस संबंध में पीड़िता ने जिसे आरोपित किया था उस आरोपित व्यक्ति सदरे आलम एडवोकेट से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए आरोप बे बुनियाद है मैं क्यों किसी का रास्ता और पानी नाली रोकूंगा। यह मामला नगर पालिका का है नगर पालिका जब चाहे नाली बनवाए रास्ता बनवाए हमें कोई एतराज नहीं है । हां यहां गंदगी बढ़ी हुई थी जिसे हटाने के लिए हमने मिट्टी डालकर रास्ते को साफ कर दिया है जिसको जब जरूरत पड़े इस पर नाली बनवा कर अपना पानी ले जा सकता है हमें इसका कोई एतराज नहीं है । इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि थाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लेकिन जब थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब का आदेश मिलते ही हमने मौके पर सिपहियो को भेज दिया है करवाई वाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button