आजमगढ़:ग्रीन गोल्ड महोत्सव के अंतर्गत नवजात को सागौन का पौधा भेंट
Teak sapling presented to a newborn under Green Gold Festival
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया। बता दें कि अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को ग्रीन गोल्ड महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशु को एक सागौन का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया। यह पौधा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यश के. ध्रुव द्वारा नवजात शिशु के माता-पिता को सौंपा गया। डॉ. ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि “जिस प्रकार एक बच्चे की परवरिश जरूरी होती है, उसी प्रकार एक पौधे की देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे इस पौधे को अपने बच्चे की तरह प्यार और देखभाल के साथ बड़ा करें। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। डॉ. ध्रुव ने आगे बताया कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के अन्य स्वास्थ्यकर्मी और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।