आजमगढ़:ग्राम समाज पी.जी. कॉलेज में वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Azamgarh,Gram Samaj PG College tree plantation and sapling distribution program

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के ग्राम समाज पी.जी. कॉलेज, जयस्थली, जिगनी, आज़मगढ़ के परिसर में बुधवार को वृक्षारोपण महाअभियान तथा संजोग वश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दुर्गा जी पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य एवं कृषि विभाग के डीन प्रो. बृजेश कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. बृजेश कुमार ने कृषि विज्ञान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने, कृषि क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों तथा स्वरोजगार सृजन के विविध उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को इस अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वही तीन वर्ष पूर्व लगाए गए चंदन के पौधे का निरीक्षण भी प्रोफेसर बृजेश कुमार प्राचार्य के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ. शिव अवतार सिंह, डॉ. तारकेश्वर मिश्रा, श्री मिथिलेश सिंह, श्री राजेश कुमार पटेल, डॉ. राजेश सिंह एवं श्री अजय सिंह पटेल समेत अन्य शिक्षकगण तथा डॉक्टर सत्येंद्र कुमार व दीपक कुमार जिला संगठन मंत्री लालगंज भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं में पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने घर एवं गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण को हराभरा बनाए रखने में योगदान दे सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button